बारासात : बारासात के दत्तोपुकुर कदंबगाछी इलाके के एक स्कूल में तीन बाघ देखे गए! वीडियो में ऐसा नजारा देखकर छात्रों ने डर के मारे स्कूल आना ही बंद कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखकर अभिभावक भी चिंतित हो गए।
कई लोगों ने प्रधानाध्यापक को फोन करके पूछा कि क्या वाकई स्कूल में बाघ घूम रहे हैं? यह घटना कदंबगाछी पंचायत क्षेत्र के उला कलसारा कदरिया हाई मदरसा में हुई। वायरल वीडियो में एक स्कूल की इमारत की बालकनी से एक के बाद एक तीन बाघ दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाद में पता चला कि वह वायरल वीडियो दरअसल एआई तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया था।
स्कूल के प्रधानाध्यापक मोनिरुल मल्लिक ने कहा कि वीडियो स्कूल के भूगोल के सहायक शिक्षक मोहम्मद यामीन मल्लिक ने बनाया था। मामले की जानकारी होने के बाद अभिभावकों को आश्वस्त किया गया और शिक्षक से वीडियो डिलीट करने को कहा गया। मामले में शिक्षक मोहम्मद यामीन मल्लिक ने कहा कि मैं छात्रों को आधुनिक तकनीक से परिचित कराना चाहता था और यह समझाना चाहता था कि सोशल मीडिया पर दिखाई देने वाली हर चीज सच नहीं होती। वीडियो बनाने का उद्देश्य शिक्षा देना था।
हालांकि इससे अनजाने में दहशत फैल गयी। मुझे इसके लिए खेद है। स्कूल प्रशासन ने बताया है कि स्कूल परिसर में कोई जंगली जानवर मौजूद नहीं है। कक्षाएं पूरी तरह से सुरक्षित वातावरण में चल रही हैं। हालांकि प्रधानाध्यापक ने यह भी आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक किया जाएगा।