टॉप न्यूज़

अग्निवीर अभ्यर्थियों से वसूली करने वाले दो नौसेना कर्मियों समेत तीन गिरफ्तार

2024 भर्ती से जुड़ा है मामला

भुवनेश्वर : ओडिशा पुलिस ने नवंबर 2024 में भर्ती के दौरान अग्निवीर अभ्यर्थियों से वसूली के आरोप में खुर्दा जिले में नौसेना के दो कर्मियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सत्यम चाहर, विनय कुमार राय और उत्तर प्रदेश के निवासी सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी भूषण के रुप में हुई है। सत्यम चाहर वर्तमान में आईएनएस केसरी, अंडमान और निकोबार में कार्यरत है तथा विनय कुमार राय वर्तमान में आईएनएस चिलिका में तैनात है। तीनों की गिरफ्तारी आईएनएस चिलिका के प्रशिक्षण पत्राचार अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर अद्वितीय सिंह द्वारा 19 अप्रैल को बालूगांव पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है।

खुर्दा पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों पर अग्निवीर अभ्यर्थियों से पुलिस सत्यापन, शारीरिक परीक्षा और नौकरी दिलाने का वादा कर बड़ी रकम वसूलने का आरोप है। नाथ ने बताया कि हमने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और इस प्रकरण में कथित रुप से शामिल दो अन्य लोगों की तलाश जारी है जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा किसी अभ्यर्थी को फर्जी तरीके से भर्ती कराया गया है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए नौसेना को भी सूचना दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच के दौरान लेन देन के प्रमाण और बैंक के दस्तावेज मिले हैं। "प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी नौसेना में नौकरी दिलाने के झूठे वादे कर के, नौकरी के इच्छुक लोगों से बड़ी रकम वसूल रहे थे।

SCROLL FOR NEXT