बरामद गहनों और अभियुक्त को दिखाते पुलिस  
टॉप न्यूज़

घर में चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में सोने के जेवर बरामद

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

न्यू बैरकपुर: उत्तर 24 परगना जिले के न्यू बैरकपुर थाना अंतर्गत ईस्ट कोडलिया इलाके में हुई एक बड़ी चोरी के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले की गहन तफ्तीश करते हुए न केवल तीन शातिर अपराधियों को दबोचा, बल्कि उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया सोना भी बरामद कर लिया है।

मामले की पृष्ठभूमि

घटना की शुरुआत 14 दिसंबर 2025 को हुई थी, जब ईस्ट कोडलिया निवासी अयान दास ने अपने घर में हुई चोरी के संबंध में न्यू बैरकपुर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। अयान दास की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला संख्या 367/25 दर्ज किया। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305 (घर में चोरी) के तहत पंजीकृत किया गया था।

जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यू बैरकपुर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने तीन मुख्य संदिग्धों की पहचान की:

  1. रिंकू शेख उर्फ चिकना

  2. अकबर अली

  3. उत्तम दास

ये तीनों आरोपी पहले से ही किसी अन्य मामले में दमदम सुधार गृह (Dum Dum Correctional Home) में बंद थे। जांच अधिकारी ने अदालत से अनुमति लेकर इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया ताकि चोरी की गई संपत्ति का पता लगाया जा सके।

रिंकू उर्फ चिकना की निशानदेही पर बरामदगी

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई। 15 जनवरी 2026 को मुख्य आरोपी रिंकू शेख उर्फ चिकना ने जुर्म कबूल करते हुए चोरी के जेवरों के ठिकाने का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर जांच अधिकारी (IO) ने टेंगरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने निम्नलिखित चोरीशुदा सोने के आभूषण बरामद और जब्त किए:

  • दो (02) सोने की चूड़ियाँ

  • दो (02) सोने की शाखा (सोने मढ़ी हुई)

  • दो (02) सोने की पोला (सोने मढ़ी हुई)

  • एक (01) सोने की चेन

  • एक (01) सोने का हार (नेकलेस)

आगे की कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद किए गए आभूषणों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। वर्तमान में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन आरोपियों का संबंध किसी बड़े अंतर्राज्यीय चोर गिरोह से है। बाकी बची हुई चोरी की संपत्ति को बरामद करने और सह-आरोपियों की भूमिका स्पष्ट करने के लिए जांच अभी भी जारी है।

न्यू बैरकपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय निवासियों ने सराहना की है, क्योंकि इलाके में चोरी की घटनाओं से लोग डरे हुए थे।

SCROLL FOR NEXT