सांकेतिक फोटो 
टॉप न्यूज़

बाइक चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

सोनारपुर : बारुईपुर पुलिस ने बाइक चोरी के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आकाश साव (22 वर्ष), बाबू सोना दास (25 वर्ष) और अर्जून पासवान (28 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों दक्षिण 24 परगना जिले के विभिन्न इलाकों में सक्रिय थे और सोनारपुर, नरेंद्रपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इन्हें काटपोल इलाके से उस समय दबोचा, जब ये एक चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह पिछले छह महीनों से सक्रिय था। ये लोग रात के समय सुनसान सड़कों पर खड़ी बाइक्स को निशाना बनाते थे। चोरी की बाइक्स को ये कोलकाता के बाहरी इलाकों या पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में सस्ते दामों पर बेच देते थे। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद बारुईपुर थाना क्षेत्र में विशेष निगरानी शुरू की गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने काटपोल में छापेमारी की और तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से दो चोरी की बाइक्स, चोरी के औजार, एक स्कूटी और कुछ नकदी बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों ने कम से कम 12 बाइक चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है। इनमें से अधिकांश बाइक्स सोनारपुर रेलवे स्टेशन, नरेंद्रपुर बाजार और आसपास के आवासीय परिसरों से चोरी की गई थीं। पुलिस का दावा है कि ये लोग चोरी की बाइक्स के नंबर प्लेट बदलकर या इंजन नंबर मिटाकर उन्हें नए सिरे से बेचते थे। बारुईपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “यह एक सुनियोजित गिरोह था। हमने स्थानीय लोगों की शिकायतों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की। अभियुक्तों के पास से बरामद सामग्री से कई और मामलों का खुलासा होने की संभावना है।” उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं अब नियंत्रण में आएंगी। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और मांग की है कि ऐसे गिरोहों पर सख्ती से नकेल कसी जाए।

SCROLL FOR NEXT