मुंबई - ग्लैमर इंडस्ट्री में प्लास्टिक सर्जरी और बोटोक्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, और कई सेलेब्रिटीज इसे खुले तौर पर अपना रही हैं, जबकि कुछ इस तरह की अफवाहों को नकारती हैं। हाल ही में, राधिका मदान का बदला हुआ लुक देखकर लोग यह मानने लगे थे कि उन्होंने भी सर्जरी कराई है।
दरअसल, राधिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में अलग ही नजर आ रही थीं। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "क्या आपको कलर्स टीवी के पॉपुलर शो की ईशानी याद आती है? इतने सारे कॉस्मेटिक बदलाव के बाद अब राधिका मदान को पहचानना मुश्किल हो रहा है।" वीडियो के साथ यह भी लिखा गया था, "राधिका सच में मौनी रॉय से इंस्पायर हो रही हैं। नया चेहरा, नई ऊर्जा।"
राधिका मदान ने दिया रिएक्शन
राधिका मदान का यह वीडियो देखकर उनके फैंस हैरान रह गए थे, और कुछ लोग इसे सच मानकर उन्हें ट्रोल करने लगे थे। अब राधिका ने इस वायरल वीडियो का सच बताया है। उन्होंने खुलासा किया कि यह असली वीडियो नहीं, बल्कि AI द्वारा बनाया गया वीडियो है। एक्ट्रेस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "इतने ही आईब्रोज ऊपर किए हैं, AI का इस्तेमाल करके? और भी कर लो यार। यह तो फिर भी नेचुरल लग रहे हैं।" राधिका का यह मजेदार कमेंट उनके फैंस का ध्यान आकर्षित कर गया और लोग उनकी रोस्टिंग शैली की सराहना कर रहे हैं।
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में राधिका मदान ने प्लास्टिक सर्जरी कराने की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों को जज नहीं करती जो सर्जरी कराते हैं, क्योंकि इससे उन्हें आत्मविश्वास मिलता है और उनकी आत्म-छवि में सुधार होता है, जो कि बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे उस समय इसकी ज़रूरत महसूस नहीं हुई। लोग मुझसे कहते थे कि मेरा जबड़ा थोड़ा टेढ़ा है। क्या वे मुझसे उम्मीद करते थे कि मैं इसे मापने के लिए तराजू लेकर बैठूं? मैं बहुत हैरान थी, क्योंकि उस वक्त मैं अपने दिमाग में करीना कपूर जैसी महसूस करती थी। शायद लोग यह नहीं देख पाए। उस समय मुझे इस पर यकीन नहीं था।"
राधिका मदान का वर्क फ्रंट
राधिका मदान के हालिया काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म सरफिरा में अक्षय कुमार के साथ देखा गया था, जहां उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। इसके अलावा, वह फिल्म जिगरा में भी एक कैमियो रोल में नजर आईं थीं। राधिका की आने वाली फिल्म सूबेदार है, जो एक्शन थ्रिलर है, और इसमें वह अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।