टॉप न्यूज़

यह खिलाड़ी बना इंग्लैंड का नया कप्तान

पहले भी कर चुके हैं कप्तानी

नई दिल्ली - जब एक तरफ भारत में आईपीएल ज़ोरों पर है और दुनिया भर के खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड में क्रिकेट को लेकर बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद जॉस बटलर ने अचानक कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने नए कप्तान की तलाश शुरू की थी। अब बोर्ड को उनका विकल्प मिल गया है। हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की टी20 और वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

हैरी ब्रूक ने 2022 में किया था पदार्पण

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हैरी ब्रूक को वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम का नया कप्तान घोषित कर दिया है। हालांकि टेस्ट टीम की कमान अभी भी बेन स्टोक्स के हाथ में ही रहेगी। इससे पहले इन दोनों सीमित ओवरों के फॉर्मेट में जॉस बटलर कप्तानी कर रहे थे। लगभग 26 वर्षीय हैरी ब्रूक ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और तब से लेकर अब तक, कुछ मैचों को छोड़कर वे नियमित रूप से टीम का हिस्सा रहे हैं। मौजूदा समय में हैरी ब्रूक आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। साथ ही, वनडे और टी20 में वे पहले जॉस बटलर के नेतृत्व में उपकप्तान के रूप में जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैड की कप्तानी कर चुके है ब्रूक

हैरी ब्रूक के लिए कप्तानी कोई नई बात नहीं है, क्योंकि वे पहले भी इंग्लैंड की अंडर-19 टीम की अगुवाई कर चुके हैं। साल 2018 में न्यूजीलैंड में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान वे टीम के कप्तान थे। हैरी ब्रूक आईपीएल में खेलने वाले थे और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल भी किया था। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। इसके चलते बीसीसीआई ने नए नियमों के तहत उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है, जिसका मतलब है कि अब हैरी ब्रूक अगले दो साल तक आईपीएल नहीं खेल सकेंगे।

कैसा है अब तक ब्रूक का प्रदर्शन ?

अगर हैरी ब्रूक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनके आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 26 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 816 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका औसत 34 का रहा है, साथ ही वे एक शतक और पांच अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने 44 मैचों में 798 रन बनाए हैं। हालांकि वे अब तक शतक नहीं बना पाए हैं, लेकिन चार अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। ब्रूक ने 24 टेस्ट मैचों में 2281 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और दस अर्धशतक शामिल हैं। खास बात यह है कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में तिहरा शतक भी लगाया था, जो उनके टेस्ट करियर का एक बड़ा मील का पत्थर है।

SCROLL FOR NEXT