Munmun
टॉप न्यूज़

गर्मी में मिलेगी राहत, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। खासकर दोपहर के समय चिलचिलाती धूप से लोग बेचैन हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो दिन चढ़ने के साथ ही आसमान से आग बरस रही है। इस बीच अलीपुर मौसम विभाग ने पहले ही दक्षिण बंगाल के लिए तूफान और बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और कोलकाता से सटे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। हालांकि अगले 2-3 दिनों में गर्मी कुछ कम होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। कोलकाता में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा।

इन जिलाें में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर बंगाल में छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा पांच जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी, तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अलीपुरद्वार, कूचबिहार में छिटपुट तूफान के साथ भारी बारिश और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और जलपाईगुड़ी में छिटपुट बारिश से साथ तूफान की संभावना है।

SCROLL FOR NEXT