सांकेतिक सायकिल की तस्वीर 
टॉप न्यूज़

गुप्तीपाड़ा के गंगाघाट पर साइकिल फेंकने को केंद्र कर मचा बवाल

पुलिस घटना की जांच में जुटी

हुगली : गुप्तीपाड़ा के गंगाघाट पर गत 16 अप्रैल की रात को एक आम नागरिक की सायकिल को गुप्तीपाड़ा एक नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व उपप्रधान विश्वजीत नाग द्वारा फेंकने को केंद्र कर बवाल मच गया। मिली जानकारी के अनुसार विश्वजीत ने घाट के पास खड़ी एक आम नागरिक सौरभ विश्वास की साइकिल को उठाकर फेंक दिया। इस वजह से साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। सौरभ के आवागमन का एकमात्र साधन साइकिल थी। घटना के वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था, लेकिन बाद में इलाके के एक सीसीटीवी की फुटेज में साफ तौर पर दिखा कि साइकिल को खुद विश्वजीत ने ही फेंका था। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि वे साइकिल को कैसे जबरदस्ती उठाकर पटक रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विश्वजीत लंबे समय से गंगा घाट इलाके में एक तरह की 'अघोषित जमींदारी' चला रहे हैं। कौन कब घाट पर रहेगा, कैसे चलेगा, इन सब पर उनका एकतरफा नियंत्रण देखा जा सकता है। इस विषय को लेकर लोगों में आक्रोश है। इलाके के कुछ लोगों का कहना है, घाट तो हम सबका है, लेकिन उनका बर्ताव ऐसा जैसे है वह उनकी निजी संपत्ति हो। घटना के बाद गत शनिवार को थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।


SCROLL FOR NEXT