जोधपुर - ऑपरेशन सिंदूर के चलते परेशान पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले की कोशिश कर रहा है। इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर सीमा से सटे राजस्थान के कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जोधपुर में हवाई हमलों की आशंका को लेकर सायरन बजाकर अलर्ट जारी किया गया, साथ ही लोगों को घरों में रहने और सड़कों को खाली करने का निर्देश दिया गया है।