सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : दक्षिण अंडमान के एबरडीन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। महज 24 घंटे के भीतर नयागांव स्थित डॉक्टर कॉलोनी में हुई लाखों रुपये की चोरी की वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने न केवल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, बल्कि चोरी गए सभी सोने के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। इस पेशेवर कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की चारों ओर सराहना हो रही है।
मामले की शुरुआत तब हुई जब डॉक्टर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना एबरडीन में शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर से लगभग 11,00,000 रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं। सूचना मिलते ही थाना एबरडीन में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की प्राथमिकता में यह मामला तुरंत आ गया और एक विशेष टीम का गठन किया गया। इंस्पेक्टर विशाल राम (एसएचओ, एबरडीन) के नेतृत्व में गठित टीम ने बेहद पेशेवर ढंग से जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए, साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। तकनीकी सर्विलांस और खुफिया जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई।
लगातार पूछताछ और निगरानी के बाद पुलिस ने इरशाद आजाद (उम्र 31 वर्ष) नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर चोरी गए सभी सोने के आभूषण बरामद कर लिए गए।
इस मामले की जांच एसडीपीओ साउथ अंडमान अजय कुमार राय और एसएसपी साउथ अंडमान मनोज कुमार मीणा के पर्यवेक्षण में की गई। पूछताछ के बाद इरशाद आजाद को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और अपराधियों को स्पष्ट संदेश गया है कि कानून से बचना संभव नहीं है।