इस्लामाबाद - पाकिस्तान के कराची शहर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां हाल ही में आए भूकंप ने लोगों के लिए खतरे के साथ-साथ कुछ कैदियों के लिए मौका भी बना दिया। भूकंप के झटकों की वजह से कराची की मालिर जेल की दीवारों में दरारें पड़ गईं, जिसका फायदा उठाकर कुछ कैदी जेल तोड़कर भाग निकले। प्रांतीय कानून मंत्री जिया-उल-हसन लंजर ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि भूकंप से फैली अफरा-तफरी के बीच कैदियों ने इस स्थिति का फायदा उठाया और फरार हो गए।
46 कैदी हुए थे फरार
टीवी न्यूज चैनलों पर मंत्री लंजर का बयान प्रसारित किया गया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फरार हुए कैदियों में से 46 को दोबारा पकड़ लिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कुल कितने कैदी जेल से भागे थे। लंजर ने यह भी कहा कि यह जेल ब्रेक की घटना पाकिस्तान के इतिहास की सबसे बड़ी घटनाओं में गिनी जा सकती है।
पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची शहर में देर रात हल्की तीव्रता वाले भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पहला भूकंप 3.2 तीव्रता का था। दूसरा झटका उस इलाके में देर रात महसूस किया गया, तीसरा झटका कराची के कायदाबाद इलाके में आया।