सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजय पुरम : अंडमान तथा निकोबार पुलिस ने आज दोपहर 2.30 बजे मनमोहक कार्बाइंस कोव समुद्र तट पर बीच वॉलीबॉल टूर्नामेंट के भव्य फाइनल का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस रोमांचक खेल आयोजन के साथ शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, टीमवर्क और सामुदायिक सौहार्द का उत्सव मनाया गया। अंडमान तथा निकोबार पुलिस की एक प्रमुख सामुदायिक संपर्क पहल के रूप में दिनांक 7 जनवरी, 2026 को यह टूर्नामेंट पहली बार प्रारंभ किया गया। यह पहल अंडमान तथा निकोबार द्वीपसमूह के माननीय पुलिस महानिदेशक के दूरदर्शी मार्गदर्शन में परिकल्पित की गई थी। इस आयोजन का उद्देश्य खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना तथा पुलिस-जनता के बीच सकारात्मक संवाद को सुदृढ़ करना था। टूर्नामेंट सभी के लिए खुला था और इसमें कोई प्रवेश शुल्क नहीं रखा गया, जिससे व्यापक और समावेशी सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित हुई। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में गीता रानी वर्मा (आईपीएस), पुलिस महानिरीक्षक, अंडमान तथा निकोबार द्वीपसमूह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में ए. कोन (आईपीएस), उप पुलिस महानिरीक्षक, नियति मित्तल कश्यप, पुलिस अधीक्षक (एपीयू), विकाश (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), रजनीकांत अवधिया, उप पुलिस अधीक्षक (एपीयू) सहित अन्य पुलिस अधिकारी, खेल प्रेमी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की रौनक और बढ़ गई। नॉकआउट प्रारूप में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मैच में पुलिस टीम ने सेवा भारत टीम को पराजित कर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की और सेवा भारत टीम उप विजेता रही। दोनों टीमों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल भावना के लिए पदकों से सम्मानित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए गीता रानी वर्मा (आईपीएस) ने सभी प्रतिभागी टीमों के प्रयासों की सराहना की तथा खेलों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने में पुलिस कर्मियों की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल, न केवल शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देती हैं, बल्कि युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में प्रवाहित कर पुलिस और जनता के बीच विश्वास एवं सौहार्द को भी मजबूत करती हैं। प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट का समापन उत्साह, खेल भावना और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के वातावरण में सम्पन्न हुआ, जो इस सामुदायिक पहल की सफलता को दर्शाता है। अंडमान तथा निकोबार पुलिस ने खेल, स्वास्थ्य, युवा सहभागिता और सामुदायिक एकता को प्रोत्साहित करने तथा द्वीपसमूह में पुलिस-जनता के सकारात्मक संबंधों को और सुदृढ़ करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।