Munmun
टॉप न्यूज़

परिवहन विभाग ने स्वराज द्वीप में पहला दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर किया आयोजित

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : परिवहन विभाग ने हाल ही में स्वराज द्वीप में श्याम नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में एक दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर आयोजित किया, जो इस तरह का पहला शिविर था। इस शिविर का आयोजन पंचायती राज संस्थाओं, स्थानीय नागरिकों, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य हितधारकों की सक्रिय भागीदारी से किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य मौके पर ही सेवाएं प्रदान करना और मोटर वाहन विभाग से संबंधित मुद्दों का समाधान करना तथा सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करना था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सुशांत पाधा, आईएएस, एसी (स्वराज द्वीप) और डॉ. जतिंदर सोहल, निदेशक (परिवहन) ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में निदेशक (परिवहन) ने जनता को सेवाएं प्रदान करने और नियमित अनुवर्ती कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए उपराज्यपाल और मुख्य सचिव, एएनआई के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि परिवहन विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ उठाने में उन्हें होने वाली किसी भी असुविधा के बारे में उन्हें अवगत कराएं। इसके लिए आमजन विभाग के व्हाट्सएप नंबर, कंट्रोल रूम, ई-मेल या फोन नंबर के जरिए उनसे संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए एसी (स्वराज द्वीप) ने दुर्घटना पीड़ितों और नेक लोगों के लाभ के लिए भारत सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि दुर्घटना पीड़ित किसी भी सरकारी अस्पताल में 1,50,000 रुपये तक का कैशलेस इलाज करा सकते हैं। जिला परिषद के सदस्य अपूर्व चंद्र रॉय और श्याम नगर ग्राम पंचायत के प्रधान आलोक मृधा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए परिवहन विभाग और निदेशक (परिवहन) का आभार व्यक्त किया। स्वराज द्वीप के एसडीपीओ फिरोज आलम ने युवाओं से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया। इससे पहले सहायक निदेशक (परिवहन) ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और यातायात कानूनों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने नागरिकों को यूटी में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को कम करने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। इस अवसर पर बोलते हुए उपनिरीक्षक पी.एस. स्वराज द्वीप ने शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात सुरक्षा के मुद्दों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में लर्नर्स लाइसेंस जारी करना, लाइसेंस का नवीनीकरण, पुराने ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, वाहनों की फिटनेस जांच, परमिट संबंधी सेवाएं और लर्नर्स लाइसेंस के इच्छुक आवेदकों के लिए मेडिकल चेकअप जैसी गतिविधियां शामिल थीं। शिविर के दौरान, लगभग 74 लोगों ने मोटर वाहन विभाग की ऑन-स्पॉट सेवाओं का लाभ उठाया।

SCROLL FOR NEXT