सिडनीः सिडनी के बॉण्डी बीच में हुई गोलीबारी की घटना के मामले में संदिग्ध बंदूकधारी पर हत्या के 15 आरोप सहित कुल 59 आरोप लगाए गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बताया था कि रविवार को हनुक्का उत्सव के दौरान पिता और पुत्र ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी जिसमें एक बच्चे सहित 15 लोग मारे गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय आरोपी पर बुधवार को सिडनी के एक अस्पताल में आरोप तय किए गए जहां वह रविवार को बॉण्डी बीच पर पुलिस की गोलीबारी में घायल होने के बाद से भर्ती है। उसका 50 वर्षीय पिता पुलिस की कार्रवाई में मारा गया।
गोलीबारी में 15 लोग मारे गये थे
ऑस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस आयुक्त क्रिसी बैरेट ने मंगलवार को बताया था कि सिडनी के बॉण्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान सरेआम गोलीबारी ‘‘इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक आतंकवादी हमला’’ था। इस हमले में 15 लोग मारे गए थे। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध पर गोलीबारी में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के वास्ते हत्या का एक-एक आरोप लगाया गया है एवं आतंकवादी कृत्य को अंजाम देने का एक आरोप भी लगाया गया है।
हत्यारे का संपर्क भारत के हैदराबाद से निकला
ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर पिछले सप्ताहांत हुई गोलीबारी में शामिल संदिग्धों में से एक साजिद अकरम मूल रूप से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का रहने वाला था। 50 वर्षीय साजिद भले ही 27 साल पहले 1998 में ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गया था, और उसका हैदराबाद में रहने वाले अपने परिवार से सीमित संपर्क था लेकिन उसके पास भारतीय पासपोर्ट था। साजिद बॉन्डी बीच पर पुलिस कार्रवाई के दौरान मारा गया था। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, साजिद नवंबर 1998 में ऑस्ट्रेलिया चला गया था और उसका हैदराबाद में रहने वाले अपने परिवार से सीमित संपर्क था। उसने हैदराबाद से बी.कॉम की डिग्री हासिल की और फिर रोजगार की तलाश में लगभग 27 साल पहले नवंबर 1998 में ऑस्ट्रेलिया चला गया।