टॉप न्यूज़

कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही राज्य सरकार : मंगल पांडे

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री तथा प्रदेश भाजपा के प्रभारी मंगल पांडेय ने पश्चिम बंगाल सरकार पर राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में वक्फ कानून को लेकर उपजे विवाद के बाद 10 अप्रैल से कई इलाकों में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कुछ लोगों की जान भी गई। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह कुछ वर्गों को लाभ पहुंचाने की नीतियों के चलते हिंसा को रोकने में गंभीर नहीं दिख रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने हेतु आवश्यक कदम उठाए। पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान के अनुसार सभी नागरिकों को समान अधिकार और सुरक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह सभी समुदायों के प्रति निष्पक्ष रहकर शांति बहाल करे और हिंसा पर प्रभावी नियंत्रण लगाए।

SCROLL FOR NEXT