सांकेतिक फोटो  
टॉप न्यूज़

CCTV में कैद हुआ 'स्पाइडरमैन' चोर

शांतिपुर में दुकान से हुई चोरी

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

शांतिपुर: नदिया जिले के शांतिपुर शहर में नए साल की शुरुआत चोरी की एक सनसनीखेज वारदात के साथ हुई है। साल के पहले ही दिन शहर के व्यस्त श्यामबाजार इलाके में स्थित एक सुप्रसिद्ध मिठाई की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। शातिर चोर दुकान के गल्ले (ड्रॉअर) से लगभग 40 हजार रुपये लेकर रफूचक्कर हो गया। यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

कैसे हुई वारदात?

मिठाई दुकान के मालिक के अनुसार, उन्होंने भुगतान के उद्देश्य से दुकान के ड्रॉअर में 40 हजार रुपये नकद रखे थे। यह राशि किसी को दी जानी थी। लेकिन जब निर्धारित समय पर उन्होंने पैसे निकालने के लिए ड्रॉअर खोला, तो उनके होश उड़ गए—पैसे वहां से गायब थे।शुरुआत में दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ की गई, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला, तो दुकान में लगे CCTV फुटेज को खंगाला गया। फुटेज देखते ही चोरी का पूरा तरीका सामने आ गया।

CCTV में कैद हुआ 'स्पाइडरमैन' चोर

CCTV फुटेज से पता चला कि यह चोरी रात के करीब 2:30 बजे हुई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि: एक दुबला-पतला अपराधी दुकान की छत के रास्ते अंदर दाखिल हुआ। अंदर घुसते ही वह सीधे काउंटर के पीछे रखे ड्रॉअर की तरफ गया। उसने बड़ी ही सफाई से ड्रॉअर खोला, नकदी निकाली और कुछ ही मिनटों के भीतर उसी रास्ते से फरार हो गया जिससे वह अंदर आया था। फुटेज में चोर के चलने का तरीका और उसके कपड़े स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। पुलिस को संदेह है कि अपराधी को दुकान के अंदरूनी हिस्से और नकदी रखे जाने की जगह की पहले से जानकारी थी।

व्यापारियों में बढ़ी दहशत

शांतिपुर जैसे व्यापारिक केंद्र में नए साल के पहले ही दिन हुई इस चोरी ने स्थानीय दुकानदारों की चिंता बढ़ा दी है। श्यामबाजार के व्यापारियों का कहना है कि शहर में पुलिस गश्त बढ़ाने की सख्त जरूरत है।

SCROLL FOR NEXT