टॉप न्यूज़

दक्षिण अंडमान जिला परिषद अध्यक्ष ने द्वीप उद्यमियों की समस्याएं उठायीं

ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यम विकास और औद्योगिक नीति पर प्रतिनिधिमंडल ने उठाये मुद्दे

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : दक्षिण अंडमान जिला परिषद के अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कॉर्बिन्स कोव स्थित लोक निवास एनेक्सी में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी से भेंट की। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष ने मंत्री को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया तथा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का परिचय कराया। बैठक के दौरान द्वीपों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना का मुद्दा उठाया गया, क्योंकि नगरपालिका क्षेत्रों में भूमि की कमी के कारण उद्यम स्थापित करना कठिन हो गया है। इसके साथ ही औद्योगिक और व्यावसायिक उपयोग हेतु भूमि के रूपांतरण की प्रक्रिया न होने से युवा उद्यमियों को हो रही कठिनाइयों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया। अधिकारी ने सुझाव दिया कि छोटे और सूक्ष्म उद्यमों को गैर-व्यावसायिक भूमि पर भी उद्यम स्थापित करने की अनुमति दी जाए, ताकि वे बैंकों से ऋण प्राप्त कर सकें और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित हो सके। बैठक में यह भी बताया गया कि उच्च जल एवं विद्युत दरें एमएसएमई क्षेत्र के लिए एक बड़ी बाधा बनी हुई हैं। इसके अतिरिक्त नई प्रस्तावित मसौदा औद्योगिक नीति पर भी चर्चा हुई, जिसे मौजूदा एमएसएमई के प्रतिकूल बताया गया जिस पर विभिन्न स्तरों से आपत्तियां दर्ज की गईं।

अन्य मांगों में एमएसएमई के लिए यूटी योजना की अनुपस्थिति, पंजीकृत एमएसएमई इकाइयों को ईएमडी और सुरक्षा जमा से छूट तथा मत्स्य, पर्यटन नौकाओं और जहाज मरम्मत के लिए विशेष तटीय औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना शामिल रही। केंद्रीय मंत्री ने सभी मुद्दों को संबंधित प्राधिकरण के समक्ष उठाने तथा मंत्रालय, यूटी प्रशासन और हितधारकों के साथ बैठक आयोजित कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। अंत में जिला परिषद अध्यक्ष ने दूरस्थ द्वीपों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में जयदीप कुमार डे, लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि अनिल गोयल एवं सीताराम शर्मा शामिल थे।

SCROLL FOR NEXT