सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान तथा निकोबार प्रशासन के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, नई दिल्ली के सहयोग से नौ दिवसीय द्वितीय अंडमान-निकोबार पुस्तक मेला-श्रृंखला का आयोजन 14 से 22 फरवरी, 2026 तक श्री विजयपुरम स्थित विस्तृत आईटीएफ ग्राउंड में किया जाएगा। इस पुस्तक मेले का उद्देश्य पठन-पाठन की संस्कृति को प्रोत्साहित करना तथा विशेष रूप से द्वीपों के युवाओं और विद्यार्थियों में साहित्यिक रुचि का विकास करना है।
यह पुस्तक मेला सभी आयु वर्ग के पाठकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा और साथ ही प्रकाशन संस्थानों एवं लेखकों को पाठकों से सीधे जुड़ने का अवसर भी प्रदान करेगा। मेले में मुख्यभूमि भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित प्रकाशकों द्वारा अनेक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां विभिन्न विधाओं एवं लेखकों की पुस्तकों का व्यापक संग्रह प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यभूमि के प्रसिद्ध लेखकों के भी भाग लेने की संभावना है, जो पुस्तक हस्ताक्षर कार्यक्रमों, संवादात्मक सत्रों तथा अन्य साहित्यिक गतिविधियों के माध्यम से पाठकों से संवाद करेंगे। यह पुस्तक मेला पाठकों को पुस्तकों की विविध श्रृंखला देखने और स्टॉल से सीधे पुस्तकें खरीदने का उत्तम अवसर प्रदान करेगा। पुस्तक मेले पठन की आदतों को बढ़ावा देने, पुस्तकों की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा लेखकों और पाठकों के बीच संवाद का मंच उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह आयोजन साहित्य प्रेमियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और आम जनता के लिए ज्ञानवर्धन, नए विचारों की खोज और पठन पाठन के आनंद का उत्सव बनने की उम्मीद है। प्रशासन ने सभी से इस द्वितीय अंडमान-निकोबार पुस्तक मेले में सहभागिता करने का अनुरोध किया है।