टॉप न्यूज़

नक्सलियों की तलाश के लिए पांचवें दिन भी अभियान जारी

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा

रायपु : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान 5वें दिन भी जारी है। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन पहाड़ियों पर नक्सलियों का मजबूत और प्रमुख ठिकाना है। यह, अभी तक सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा अभियान है। अभियान की निगरानी कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में शुरू किए गए इस सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), राज्य पुलिस की सभी इकाइयों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई ‘कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) सहित विभिन्न इकाइयों के लगभग 10 हजार जवान शामिल है।

इस अभियान का उद्देश्य प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाना है। तेलंगाना पुलिस इस अभियान में में सहायता कर रही है। अभियान के दौरान गुरुवार को कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया गया तथा भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया गया।

SCROLL FOR NEXT