कोलकाता : नववर्ष के अवसर पर अलीपुर जू में भीड़भाड़ के कई दृश्य देखने को मिले और परिसर के विभिन्न हिस्सों में दर्शकों की मौजूदगी साफ नजर आई। इसके बावजूद, इस बार दर्शकों की कुल संख्या अपेक्षा से कम दर्ज की गई। पहले विशेष अवसरों पर जहां अलीपुर चिड़ियाघर में 75 हजार से लेकर 1 लाख तक दर्शक पहुंचते थे, वहीं इस बार यह आंकड़ा काफी नीचे रहा।
अलीपुर जू में दर्शकों की कम संख्या का मुख्य कारण किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं, बल्कि जनमानस में फैला एक भ्रम रहा। दरअसल, जू प्रशासन की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि गुरुवार, 25 दिसंबर 2025 को चिड़ियाघर खुला रहेगा। इसके बावजूद, गूगल एआई और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर चिड़ियाघर की स्थिति “बंद” दिखाई जा रही थी।
ऑनलाइन सर्च और ऑटोमेटेड लिस्टिंग पर दिखाई गई गलत जानकारी के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने यह मान लिया कि अलीपुर जू उस दिन बंद रहेगा। इसी भ्रम के चलते कई संभावित दर्शकों ने अपनी यात्रा टाल दी या योजना रद्द कर दी, जिसका सीधा असर दर्शकों की संख्या पर पड़ा।
अलीपुर जू प्रशासन ने दर्शकों को सही जानकारी देने के लिए अपने आधिकारिक माध्यमों का पूरा उपयोग किया था। वेबसाइट के माध्यम से यह सूचना पहले ही सार्वजनिक कर दी गई थी कि चिड़ियाघर गुरुवार को भी खुला रहेगा। बावजूद इसके, बाहरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई गई भ्रामक जानकारी प्रशासन के नियंत्रण से बाहर थी।
जू प्रशासन का मानना है कि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचने के लिए जनता को केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी लेने की आदत डालनी चाहिए। साथ ही, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को भी अपनी सूचनाओं की नियमित जांच और अपडेट सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि लोगों को सही और विश्वसनीय जानकारी मिल सके।