फाइल फोटो  REP
टॉप न्यूज़

उत्तर बंगाल से कोलकाता-दीघा आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी

फरवरी से शुरू होंगी नयी स्लीपर वोल्वो बसें, होगी सहूलियत

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दीघा में भव्य जगन्नाथ मंदिर के निर्माण के बाद उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों से दीघा जाने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में भारी उछाल आयी है। यात्रियों की इसी बढ़ती मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले से चल रही छह वोल्वो बसों के साथ अब छह नई स्लीपर वोल्वो बसों का उद्घाटन किया है जिनकी सेवाएं फरवरी से उपलब्ध करवायी जायेंगी। इन बसों के आने से लंबी दूरी की यात्रा न केवल आरामदायक होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी।

अब सप्ताह में 3 दिन चलेंगी ये बसें, किराये में मिलेगी छूट

ये बसें मुख्य रूप से कूचबिहार, अलीपुरदुआर और सिलीगुड़ी से कोलकाता होते हुए दीघा तक का सफर तय करेंगी। किराये की बात करें तो अलीपुरदुआर और कूचबिहार से कोलकाता तक का किराया लगभग 2000 रुपये रखा गया है, जबकि दीघा तक जाने के लिए यात्रियों को 2400 रुपये देने होंगे। हालांकि अलीपुरदुआर और कूचबिहार के किराये में हल्का अंतर हो सकता है। वहीं सिलीगुड़ी से कोलकाता का किराया 1800 रुपये और दीघा तक 2100 रुपये तय किया गया है। बताया गया है कि किराये में 10 प्रतिशत तक की छूट भी यात्रियों को मिल पायेगी। यात्री रेड बस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। इसके अलावा एनबीएसटीसी के डिपो से भी लोग सीधे टिकट खरीद सकेंगे। NBSTC के चेयरमैन पार्थप्रतिम रॉय की ओर से जानकारी दी गयी कि नई बसें कूचबिहार पहुंच चुकी हैं और वर्तमान में उनका रजिस्ट्रेशन व अन्य दस्तावेजी प्रक्रिया चल रही है। अगले 10 दिनों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पहले ये बसें सप्ताह में दो दिन चलती थीं, लेकिन अब यात्रियों की सहूलियत के लिए इन्हें सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा। दावा है कि फरवरी के पहले सप्ताह से ये बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। उत्तर बंगाल के लोगों के लिए कोलकाता और दीघा अब और भी करीब आ जाएंगे।

SCROLL FOR NEXT