नई दिल्ली - सऊदी अरब ने हज यात्रा के दौरान भारतीयों के वीजा पर रोक लगाने वाली खबरों का सिरे से खंडन कर दिया है। सऊदी सरकार का कहना है कि उन्होंने इससे जुड़ा कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। यह सभी खबरें पूरी तरह से गलत हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सऊदी अरब ने हज यात्रा के मद्देनजर भारत समेत 14 देशों का वर्क वीजा कुछ समय के लिए रद कर दिया है। हालांकि सऊदी सरकार ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है।
सऊदी ने नहीं लगाई रोक
सूत्रों के मुताबिक सऊदी सरकार ने भारतीय वीजा पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई है। इससे यह बात साफ हो जाती है कि सऊदी अरब के द्वारा भारतीयों का वीजा रद करने की खबर गलत है। सऊदी सरकार ने इस संदर्भ में कोई भी आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है। हालांकि हज यात्रा के दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए कम अवधि वाले वीजा पर कुछ तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं, हज यात्रा खत्म होने के बाद इन्हें भी हटा दिया जाएगा।
14 देशों का वीजा रद करने का दावा
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सऊदी अरब ने हज यात्रा के तहत 30 जून तक के लिए 14 देशों का वर्क वीजा रद कर दिया है। 14 देशों की इस फेहरिस्त में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अल्जीरिया, मिस्त्र, इंडोनेशिया, ईराक, यमन, मोरक्को, नाइजीरिया, इथोपिया, सुडान और ट्यूनिशिया का नाम शामिल था।