निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर: उत्तर 24 परगना जिले के नोआपाड़ा थाना अंतर्गत इच्छापुर ग्वालापाड़ा गुरुद्वारा इलाके से एक रूहानी कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ पारिवारिक विवाद के चलते एक भतीजे ने अपने ही सगे चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी भतीजे की पहचान जय उर्फ सैकत प्रमाणिक के रूप में हुई है, जिसने अपने चाचा कानई प्रमाणिक पर जानलेवा हमला किया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पारिवारिक और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घटना सोमवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि आरोपी जय अचानक अपने चाचा कानई प्रमाणिक के घर में घुस गया और उन पर चीखने-चिल्लाने लगा। बहस इतनी बढ़ी कि जय ने पास रखी किसी भारी वस्तु से कानई के सिर पर दे मारा। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण कानई लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें गंभीर हालत में बैरकपुर के बी.एन. बसु उपमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि जय नशे का आदी है और अक्सर नशे की हालत में घर आकर परिजनों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करता था। घटना के वक्त जब अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो जय ने उनके साथ भी हाथापाई की और उन्हें घायल कर दिया। परिवार का कहना है कि वे लंबे समय से उसके इस हिंसक व्यवहार से परेशान थे, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह हत्या जैसा कदम उठा लेगा।
इलाके के लोगों का आरोप है कि आरोपी जय पहले भी इसी तरह के अपराध में शामिल रहा है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने दावा किया कि लगभग तीन साल पहले जय ने अपने एक और चाचा, नब प्रमाणिक, की भी हत्या कर दी थी। उस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था और वह जेल भी गया था। जेल से छूटने के बाद उसने एक बार फिर वैसी ही वारदात को अंजाम दिया है।
उत्तर बैरकपुर नगर पालिका की उप-नगर प्रमुख श्रीपर्णा राय ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से पारिवारिक अशांति और व्यक्तिगत रंजिश का मामला है। उन्होंने पुष्टि की कि आरोपी पहले भी इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।
नोआपाड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिल सके। परिवार के सदस्यों ने आरोपी के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।