टॉप न्यूज़

एलपीजी आपूर्ति संकट पर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से हस्तक्षेप कि मांग की

घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर संकट का असर

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम :अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के सांसद बिष्णु पद रे ने द्वीपों में एलपीजी सिलेंडर आपूर्ति में लगातार आ रहे संकट और देरी को लेकर भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का ध्यान आकृष्ट किया है। सांसद ने बताया कि द्वीपों के विभिन्न हिस्सों में एलपीजी सिलेंडरों के अनियमित वितरण और विलंबित आपूर्ति के कारण घरेलू उपभोक्ताओं तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भोजन पकाने और आजीविका से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह संकट वर्तमान एलपीजी वितरण व्यवस्था में खामियों के कारण उत्पन्न हुआ है, जिसमें अधिकृत वितरकों द्वारा अपर्याप्त प्रबंधन, पूर्ण रूप से सक्षम वितरकों की कमी तथा सीमित संख्या में एजेंटों पर अत्यधिक निर्भरता शामिल है। इन एजेंटों के पास आवश्यक आधारभूत संरचना, मानव संसाधन, परिवहन सुविधाएं और भंडारण क्षमता का अभाव है। स्थिति विशेष रूप से गुप्तापारा, वंडूर, फेरारगंज तहसील, श्री विजयापुरम तहसील के डेयरी फार्म क्षेत्र, कार निकोबार, कैंपबेल बे और आसपास के क्षेत्रों में गंभीर बताई जा रही है। इन क्षेत्रों के बड़ी संख्या में प्रभावित उपभोक्ताओं ने सामूहिक याचिकाएं सौंपकर तत्काल समाधान की मांग की है। सांसद बिष्णु पद रे ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से उपभोक्ताओं की शिकायतों की व्यापक जांच कर स्थायी सुधारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया है, जिसमें निर्धारित मानकों के अनुरूप अतिरिक्त अधिकृत एलपीजी वितरकों की नियुक्ति शामिल है, ताकि पर्याप्त कवरेज और समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और अंडमान-निकोबार प्रशासन के उपभोक्ता मामलों के विभाग को भी द्वीपों में निर्बाध और समय पर एलपीजी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तत्काल निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। सांसद ने विश्वास जताया कि मंत्री के समय पर हस्तक्षेप से इन दूरस्थ और भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण द्वीपों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

SCROLL FOR NEXT