कोलकाता: राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने दुर्गा पूजा के कारण अब अक्टूबर के पहले सप्ताह में लक्खी भंडार का पैसा लाभार्थियों के खाते में भेजने का फैसला किया है। राज्य के वित्त विभाग द्वारा सोमवार को जारी एक संशोधित अधिसूचना में बताया गया कि 'लक्खी भंडार' और 'जय बांग्ला' जैसी योजनाओं की राशि अब अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। नवान्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले यह राशि 1 अक्टूबर को भेजे जाने की बात कही गई थी, लेकिन दुर्गा पूजा की लंबी छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसे पहले सप्ताह में ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है। राज्य में सरकारी छुट्टियां 26 सितंबर से 7 अक्टूबर तक रहेंगी, इस अवधि में वित्तीय लेन-देन प्रभावित न हो, इसीलिए नवान्न ने पहले ही सभी भुगतान करने का निर्णय लिया है।