टॉप न्यूज़

भक्तों की भारी भीड़ से खाने-पीने और पूजा सामग्री की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल

दुकानदारों के चेहरे पर खुशी, बोले – मानो लॉटरी लग गई

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : साल का पहला दिन यानी नववर्ष, कालीघाट मंदिर में आस्था और श्रद्धा का विशेष दृश्य लेकर आया। नए साल की शुरुआत माता काली के दर्शन से करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में देखने को मिली। दूर-दराज से आए भक्तों के कारण मंदिर के आसपास का पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूबा रहा।

मंदिर परिसर की दुकानों में जबरदस्त रौनक

नववर्ष के मौके पर कालीघाट मंदिर परिसर में मौजूद दुकानदारों के लिए यह दिन किसी लॉटरी से कम नहीं रहा। पूजा सामग्री बेचने वाली दुकानों पर नारियल, फूल, अगरबत्ती, दीपक, सिंदूर, चुनरी और प्रसाद की जमकर बिक्री हुई। हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही और दिनभर खरीदारी का सिलसिला चलता रहा।

खाने-पीने की दुकानों की भी रही धूम

पूजा के बाद श्रद्धालु खाने-पीने की दुकानों की ओर भी बड़ी संख्या में पहुंचे। चाय, नाश्ता, मिठाई, प्रसाद और ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कई दुकानदारों का कहना है कि नववर्ष के दिन उनकी बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में तीन से चार गुना तक बढ़ गई।

दुकानदारों के चेहरे पर दिखी खुशी

मंदिर परिसर में मौजूद छोटे और बड़े दुकानदारों के चेहरे पर खास खुशी नजर आई। कई व्यापारियों ने बताया कि साल के पहले दिन इतनी अच्छी बिक्री होने से पूरे साल के लिए उम्मीदें बढ़ जाती हैं। कुछ दुकानदारों के अनुसार, एक ही दिन में इतनी बिक्री हुई जितनी आम दिनों में कई दिनों में होती है।

प्रशासन और व्यवस्था रही संतोषजनक

भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल तैनात रहा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

स्थानीय व्यापार को मिला बड़ा सहारा

नववर्ष के अवसर पर कालीघाट मंदिर में आई इस भारी भीड़ से स्थानीय व्यापार को बड़ा लाभ मिला। पूजा सामग्री और खाने-पीने की दुकानों के साथ-साथ अस्थायी स्टॉल लगाने वाले विक्रेताओं की भी अच्छी कमाई हुई, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली।

SCROLL FOR NEXT