सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद लोकभवन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस घटना के बाद जहां एक ओर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं, वहीं दूसरी ओर राज्यपाल ने अपने व्यवहार से शांति और भरोसे का संदेश देने की कोशिश की। धमकी मिलने के अगले ही दिन शुक्रवार सुबह राज्यपाल डॉ. आनंद बोस कोलकाता की सड़कों पर निकल पड़े। उन्होंने शहर के प्रसिद्ध डेकर्स लेन का दौरा किया और वहां के गलियारे में स्थित एक स्थानीय चाय की दुकान पर रुककर आम लोगों की तरह चाय की चुस्की ली। राज्यपाल को इस तरह सार्वजनिक स्थान पर देखकर लोग हैरान भी हुए। धमकी भरे ईमेल के बाद राज्यपाल ने यह निर्णय लिया था कि वे बिना किसी सुरक्षा कर्मी के शहर में निकलेंगे और जनता के बीच रहकर यह दिखाएंगे कि उन्हें कोलकाता की जनता पर पूरा भरोसा है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों और उनके निजी सुरक्षा गार्डों ने इस प्रस्ताव की अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद, सीमित और दूर से निगरानी रखते हुए उन्हें बाहर जाने दिया गया। डेकर्स लेन में मौजूद लोगों ने राज्यपाल का स्वागत किया और उनसे बातचीत भी की। राज्यपाल का यह दौरा न केवल चर्चा का विषय बना, बल्कि इसने आम लोगों के बीच भरोसे और संवाद का संदेश भी दिया।