सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : बाल कटवाकर घर लौटने पर पिता ने फटकार लगायी थी। इसके कुछ घंटों बाद ही घर से किशोर उदय दास (14) का लटकता हुआ शव बरामद किया गया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि डांट पड़ने से दुःखी होकर ही किशोर ने आत्महत्या कर ली। यह घटना नदिया हरिनघाटा थाना के फतेहपुर बारासातपाड़ा इलाके में घटी। बताया गया है कि उदय को नयी हेयर स्टाइल पसंद थी मगर उसके पिता को उसके अतरंगी हेयर कट पसंद नहीं आते थे। बुधवार को जब वह बाल कटवाकर आया तो पिता को वह पसंद नहीं आया और उन्होंने बेटे को इसके लिए फटकार लगा दी। शाम को किसी काम से परिवारवाले घर से बाहर गये थे। रात में जब वे लौटे तो उन्होंने देखा कि उदय फंदे से झूल रहा था। वे लोग उसे लेकर अस्पताल गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस ने अपनी ओर से अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।