काकद्वीप : दक्षिण 24 परगना जिला शासक सुमित गुप्ता ने सागर ब्लाक के सुदूर गांव घोड़ामारा द्वीप का परिदर्शन किया। इस मौके पर डीएम ने इलाके के स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक केंद्र, बांग्लार बाड़ी योजना के तहत बनने वाले कई घरों का निरीक्षण किया। इसके अलावा डीएम ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट भी गए। डीएम ने लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश की। इस मौके पर डीएम ने क्लीन एंड ग्रीन अभियान के तहत कई सारे पौधे लगाए। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक घोड़ामारा द्वीप में क्लीन एंड ग्रीन अभियान के तहत बहुत सारे कार्य निकट भविष्य में करने की योजनाएं हैं। इसे ध्यान में रख कर निकट भविष्य में घोड़ामारा द्वीप में कई सारे विकास कार्य किये जाएंगे। चारों ओर से नदियों से घिरे सागर ब्लाॅक की आबादी करीब साढ़े तीन लाख है। यहां के लोगों को नाव से काकद्वीप आना जाना करना पड़ता है। इस मौके पर एडीएम जिला परिषद सौमेन पाल और सागर ब्लॉक अधिकारी कन्हैया कुमार राय, घाेड़ामाड़ा सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे।