टॉप न्यूज़

पुतिन-ट्रंप वार्ता के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष पर भी हुई चर्चा : यूरी उषाकोव

क्रेमलिन के अधिकारी यूरी उषाकोव ने दिया बयान

मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हाल में हुई बातचीत के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य संघर्ष पर भी चर्चा की गई थी। क्रेमलिन के अधिकारी यूरी उषाकोव ने बताया कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन पर चर्चा की तथा कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने पश्चिम एशिया और भारत तथा पाकिस्तान के बीच सशस्त्र संघर्ष पर भी चर्चा की, जिसे राष्ट्रपति ट्रंप की निजी हस्तक्षेप से रोका गया।

ट्रंप ने बार-बार दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को रोका है। हालांकि, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष रोकने पर सहमति दोनों सेनाओं के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी।

इस बीच, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सहयोगी सैयद तारिक फातमी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन से भारत के साथ संघर्ष को सुलझाने में सहायता करने का आग्रह किया है। फातमी ने मंगलवार को मॉस्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की और पुतिन के लिए शरीफ का एक पत्र सौंपा।

SCROLL FOR NEXT