सांकेतिक फोटो  
टॉप न्यूज़

केयरटेकर ने डुप्लीकेट चाबी से उड़ाए लाखों के जेवर, पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : उत्तर 24 परगना के नागेरबाजार थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक भरोसेमंद कर्मचारी ने ही अपने मालिक के घर सेंधमारी की। हालांकि, नागेरबाजार थाना पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर न केवल मुख्य आरोपी को दबोच लिया, बल्कि चोरी किए गए जेवर और लाखों की नकदी भी बरामद कर ली है। इस मामले में पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले एक स्वर्ण व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण और मास्टरमाइंड केयरटेकर

घटना नागेरबाजार के 43, श्यामनगर रोड स्थित एक वीआईपी आवास की है। यहां के निवासी प्रद्योत बंद्योपाध्याय, जो पेशे से एक व्यवसायी हैं, के घर पिछले डेढ़ साल से जयंत सामंत नामक व्यक्ति केयरटेकर के रूप में काम कर रहा था। जयंत हुगली जिले के तारकेश्वर थाना क्षेत्र के मुक्तारपुर का रहने वाला है। प्रद्योत बाबू को उस पर काफी भरोसा था, लेकिन जयंत की नजर काफी समय से घर की तिजोरी पर थी।

पुलिस जांच में पता चला कि कुछ समय पहले जब व्यवसायी ने अलमारी खोली थी, तब जयंत ने अंदर रखे भारी मात्रा में सोने के गहने देख लिए थे। लालच में आकर उसने बागुईआटी इलाके से अलमारी की चाबियों का एक डुप्लीकेट सेट बनवाया। गत 7 जनवरी को जब उसे मौका मिला, तो उसने नकली चाबियों का उपयोग कर अलमारी खोल ली और लगभग 14-15 भरी (करीब 150 ग्राम से अधिक) सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और बरामदगी

अगले दिन जब प्रद्योत बंद्योपाध्याय ने अलमारी खाली देखी, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत नागेरबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई। संदेह की सुई सीधे केयरटेकर जयंत पर टिकी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की, तो वह टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया।

जयंत ने खुलासा किया कि उसने चोरी के गहने तारकेश्वर के एक स्वर्ण व्यवसायी अमल दत्त राय को बेच दिए थे, जिसके बदले उसे 7 लाख 20 हजार रुपये मिले थे। पुलिस ने तुरंत हुगली के तारकेश्वर में छापेमारी की और सुनार अमल दत्त राय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम ने उनके पास से लगभग 90 ग्राम सोने के गहने और बेचे गए जेवरों की पूरी रकम (7 लाख 20 हजार रुपये) बरामद कर ली है।

सुरक्षा को लेकर पुलिस की चेतावनी

इस घटना ने एक बार फिर घरेलू सहायकों और कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता पर जोर दिया है। नागेरबाजार थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बड़ी चतुराई से वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर उसे धर दबोचा गया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या जयंत पहले भी इस तरह की वारदातों में शामिल रहा है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की गई है।

SCROLL FOR NEXT