सांकेतिक फोटो  
टॉप न्यूज़

मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का तालाब में मिला शव

बारासात के बनमालीपुर इलाके में फैली सनसनी

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : पश्चिम बंगाल के बारासात थाना अंतर्गत बनमालीपुर इलाके में गुरुवार सुबह उस समय मातम छा गया, जब एक लापता युवक का शव स्थानीय तालाब में तैरता हुआ पाया गया। मृतक की पहचान अभिजीत सरकार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक और तनाव का माहौल है।

क्या है पूरी घटना?

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, अभिजीत सरकार हर रोज की तरह गुरुवार तड़के करीब 4:00 बजे अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटे, तो परिवार के सदस्यों को चिंता होने लगी। अभिजीत का फोन भी नहीं लग रहा था, जिसके बाद परिजनों ने आसपास के इलाकों में उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चला, तो परिवार वालों ने बारासात थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने का मन बना लिया था।

तालाब में मिला शव

इसी बीच, सुबह जब इलाके के अन्य लोग मॉर्निंग वॉक और अन्य कामों के लिए बाहर निकले, तो उन्होंने बनमालीপুর के एक तालाब में एक शव को तैरते हुए देखा। देखते ही देखते वहाँ लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय निवासियों ने तुरंत अभिजीत के परिजनों को सूचना दी। जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने शव की पहचान अभिजीत के रूप में की। घर से कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब में शव मिलने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

वृद्ध माता-पिता का बुरा हाल

अभिजीत के परिवार में उनके वृद्ध माता-पिता हैं। जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही दोनों की हालत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि इकलौते बेटे के इस तरह चले जाने से वृद्ध माता-पिता गहरे सदमे में हैं और वे बार-बार बेहोश हो रहे हैं। पड़ोसियों का कहना है कि अभिजीत एक शांत स्वभाव का युवक था, उसकी मौत की खबर ने सबको चौंका दिया है।

पुलिस जांच और अनसुलझे सवाल

स्थानीय लोगों की सूचना पर बारासात थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। फिलहाल पुलिस निम्नलिखित बिंदुओं पर जांच कर रही है:

  • क्या यह केवल एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है?

  • क्या अभिजीत ने आत्महत्या की है या किसी ने उन्हें तालाब में धकेला?

  • क्या मॉर्निंग वॉक के दौरान उनका किसी से कोई विवाद हुआ था?

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। जांच अधिकारियों ने मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों और दोस्तों से भी पूछताछ शुरू की है ताकि यह पता चल सके कि अभिजीत पिछले कुछ दिनों से किसी मानसिक तनाव में तो नहीं थे।

SCROLL FOR NEXT