दक्षिण 24 परगना : केंद्र की भाजपा सरकार पश्चिम बंगाल और बांग्ला विरोधी है। भाजपा का मतलब ही बंगाल विरोधी है। दक्षिण 24 परगना जिला के मथुरापुर लोकसभा के सांसद बापी हालदार ने एक वीडियो जारी कर यह जानकारी दी। आगे उन्होंने कहा कि सोमवार को संसद भवन में एक सवाल पूछा गया था। सवाल था केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से बंगाल के लिए शिक्षा के लिए कितने रुपये खर्च किए गये हैं। इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से लिखित बयान जारी किया गया है। इसमें उल्लेख है कि विगत 3 सालों तक बंगाल के शिक्षा के क्षेत्र में एक रुपये भी आवंटित नहीं हुए हैं। इससे पता चलता है केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा हर हाल में बंगाल को वंचित करना चाहती है। इसकी जानकारी बंगाल के लोगों को होनी चाहिए। इस तरह से साफ पता चलता है कि केंद्र की भाजपा सरकार बंगाल के विकास को लेकर कुछ भी नहीं कर रही है। इससे बंगाल को काफी नुकसान हो रहा है। इसके अलावा बंगाल के भाजपा सांसद इस संबंध में एक भी शब्द नहीं बोलते हैं। बंगाल के भाजपा सांसद बड़े-बड़े बयान बाजी करते हैं। यहां के लोगों को इसका प्रतिवाद करना चाहिए।