निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बेलघरिया : कमरहट्टी के बेलघरिया इलाके में स्थित महत्वपूर्ण बेलघरिया रेल ओवर ब्रिज (ROB) को मरम्मत कार्य के लिए आज, शनिवार (17 जनवरी 2026) से पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस निर्णय के लागू होते ही पहले ही दिन इलाके में परिवहन व्यवस्था व्यवधान देखा गया साथ ही रेल सेवाओं पर भी इसका गहरा असर देखने को मिला।
हाल ही में बेलघरिया ब्रिज का विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण (Health Check-up) किया गया था। इस जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि रेलवे ट्रैक के ऊपर स्थित ब्रिज के 12 गार्डर और उस हिस्से की स्थिति अत्यंत जर्जर और खतरनाक है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि यदि जल्द ही इसकी मरम्मत नहीं की गई, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
इसी खतरे को देखते हुए 23 दिसंबर की सुबह एक उच्च स्तरीय टीम ने ब्रिज का निरीक्षण किया था। इसके बाद 26 दिसंबर को कामरहाटी नगर पालिका के बोर्डरूम में प्रशासन, पुलिस और रेलवे के बीच एक अहम बैठक हुई, जिसमें ब्रिज को बंद कर काम शुरू करने का फैसला लिया गया।
पूर्व रेलवे और बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आज शनिवार सुबह से ही ब्रिज पर आवाजाही रोक दी गई। हिंदू स्टोर्स मोड़, फीडर रोड और नीलगंज रोड के मिलन स्थल पर बड़े-बड़े नोटिस बोर्ड लगा दिए गए हैं। ब्रिज के प्रवेश द्वार पर बांस की बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि कोई भी वाहन वहां से न गुजर सके।
ब्रिज बंद होने का सबसे बुरा असर आज सुबह देखने को मिला। वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया गया, जिसके कारण 2 नंबर और 3 नंबर रेलवे गेट पर गाड़ियों का भारी दबाव बढ़ गया। आरोप है कि चूंकि सुबह के समय ट्रेनों की संख्या अधिक होती है, गाड़ियों की लंबी कतार के कारण गेट समय पर बंद नहीं किए जा सके। इसके परिणामस्वरूप बेलघरिया और अगरपाड़ा स्टेशनों के बीच कई ट्रेनें काफी देर तक खड़ी रहीं। सड़क पर जाम और रेल सेवाओं में देरी की वजह से ऑफिस जाने वाले यात्रियों और आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
आशंका जताई जा रही है कि जब तक मरम्मत का काम पूरा नहीं होता, इलाके में यातायात की स्थिति गंभीर बनी रहेगी। पुलिस प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने और वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक सुचारू करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वाहनों की अधिक संख्या एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।