टॉप न्यूज़

31 जनवरी से शुरू हो रहा है विधानसभा का सत्र

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इसी सत्र में वोट ऑन अकाउंट पेश किया जायेगा। विधानसभा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह सत्र सप्ताहभर चलने की संभावना है। इस सत्र के दौरान प्रश्नोत्तर काल और उल्लेख प्रस्ताव भी शामिल रहेंगे। इस बार कई अहम प्रस्ताव पेश किये जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में इस बार वोट ऑन अकाउंट पेश किया जायेगा। विधानसभा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी को शोक प्रस्ताव पेश होगा। 2 फरवरी को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी। इस कमेटी में तय होगा कि सत्र में क्या-क्या प्रस्ताव पेश होंगे। बंगाल का बजट कौन पेश करेगा, इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। जैसा कि राज्य की वित्त मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य सरकार की तरफ से बजट पेश करती हैं, हालांकि इस संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता है कि सीएम ममता बनर्जी बजट पेश कर सकती हैं। प्रशासनिक दोनों हलकों में इस सत्र को लेकर उत्सुकता और अटकलें बढ़ रही हैं। हालांकि वोट ऑन अकाउंट होने के कारण कोई बड़ा ढांचागत बदलाव घोषित होने की संभावना कम है लेकिन परियोजनाओं पर खर्च संबंधी घोषणाओं की संभावना जरूर बनी हुई है।

SCROLL FOR NEXT