सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय ने सभी राशन कार्ड लाभार्थियों को सूचित किया है कि स्मार्ट पीडीएस 2.0 प्रणाली में उपलब्ध आंकड़ों की समीक्षा के दौरान यह पाया गया है कि बड़ी संख्या में राशन कार्डों में जानकारी अधूरी या त्रुटिपूर्ण है। पूर्ण पता पिन कोड सहित, मोबाइल नंबर, ग्राम/वार्ड संख्या, तहसील, जिला तथा अन्य अनिवार्य विवरणों की कमी के कारण सत्यापन, अनुमोदन और राशन कार्ड से संबंधित सेवाओं जैसे अद्यतन, सुधार तथा अन्य लाभार्थी उन्मुख सेवाओं के प्रसंस्करण में कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं, जिससे राशन कार्ड निरस्त होने की संभावना भी बन सकती है। स्मार्ट पीडीएस 2.0 प्रणाली के सुचारु संचालन और सेवाओं की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी राशन कार्ड लाभार्थियों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक स्मार्ट पीडीएस 2.0 पोर्टल पर स्वयं सेवा ऑनलाइन माध्यम से अपने राशन कार्ड विवरण को अनिवार्य रूप से अद्यतन या संशोधित करें। लाभार्थियों से अनुरोध किया गया है कि ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय सभी अनिवार्य विवरण सही ढंग से भरें।
फेयर प्राइस शॉप के मालिकों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने राशन कार्ड लाभार्थियों को आवश्यक जानकारी दें और स्मार्ट पीडीएस 2.0 के माध्यम से विवरण अद्यतन या सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में सहायता करें। इसके अतिरिक्त, राशन कार्ड लाभार्थी नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय, श्री विजयपुरम की कक्ष संख्या 24 या अपनी संबंधित आपूर्ति इकाइयों से भी संपर्क कर अपने राशन कार्ड के अद्यतन या सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कुशल, पारदर्शी संचालन और अभिलेखों की शुद्धता बनाए रखने हेतु सभी लाभार्थियों से सहयोग की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 03192-230337 पर संपर्क किया जा सकता है।