टॉप न्यूज़

Pakistan में आतंकवादियों ने ट्रेन पर किया हमला, लोगों को बनाया बंधक

6 सुरक्षा अधिकारी मारे गए

नई दिल्ली - इस वक्त पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान में आतंकवादियों ने आज एक यात्री ट्रेन पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में ट्रेन का चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है।

100 से अधिक लोगों को बनाया बंधक

पाकिस्तान के एक रेलवे अ​धिकारी ने बताया कि ट्रेन पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से पेशावर जा रही थी। रास्ते में ट्रेन पर गोलीबारी की गई। अ​धिकारीयों ने एक बयान में बताया कि उग्रवादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों सहित ट्रेन में मौदूद 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया है। इस गोलीबारी में सुरक्षा बल के 6 अ​धिकारीयों की मौत हो गई है।

SCROLL FOR NEXT