टॉप न्यूज़

अमेरिका में आतंकी हमला, फलस्तीन समर्थक ने फेंका बम

हमले के कारण आठ लोग जख्मी

बोल्डर (अमेरिका) : अमेरिका में एक आतंकी ने ‘फलस्तीन को आजाद करो’ के नारे लगाते हुए गाजा में इजराइली बंधकों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए जमा हुए समूह पर ‘पेट्रोल बम’ फेंक दिया जिसमें आठ लोग जख्मी हो गए। हमले को अंजाम देने वाले की पहचान 45 वर्षीय साबरी सोलिमन के तौर पर हुई है और संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने इसे आतंकी हमला बताया है। सोलिमन को हिरासत में ले लिया गया है। घायल हुए आठ पीड़ितों की उम्र 52 से 88 वर्ष के बीच है तथा हमले में कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

यह हमला बोल्डर शहर के लोकप्रिय पर्ल स्ट्रीट पेडेस्ट्रेन मॉल में हुआ है। इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध की पृष्ठभूमि में यह घटना हुई। इस जंग की वजह से अमेरिका में यहूदी विरोधी हिंसा में वृद्धि हुई है। हमला यहूदी पर्व ‘शवोत’ की शुरुआत पर हुआ है। इस घटना से ठीक एक हफ्ते पहले वाशिंगटन में एक यहूदी संग्रहालय के बाहर ‘फलस्तीन को आजाद करो’ के नारे लगाने वाले एक व्यक्ति पर इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया था।

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि उसने ‘शवोत’ के मद्देनजर शहर में धार्मिक स्थलों पर अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है। एफबीआई के डेनवर क्षेत्रीय कार्यालय (जिसमें बोल्डर भी शामिल है) के प्रभारी विशेष एजेंट मार्क मिचलेक ने कहा, ‘दुख की बात है कि इस तरह के हमले पूरे देश में आम होते जा रहे हैं। यह इस बात का उदाहरण है कि हिंसा करने वाले लोग किस प्रकार देश भर में लोगों को डरा रहे हैं।’

यह हमला उस समय हुआ जब ‘रन फॉर देयर लाइव्स’ नामक स्वयंसेवी समूह के लोग गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की ओर ध्यान आकर्षित करने के वास्ते अपना साप्ताहिक प्रदर्शन समाप्त कर रहे थे। वीडियो में एक प्रत्यक्षदर्शी चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है, ‘वह ‘मोलोटोव कॉकटेल’ (पेट्रोल बम) फेंक रहा है। वहीं, एक पुलिस अधिकारी अपनी बंदूक तानकर संदिग्ध व्यक्ति की ओर बढ़ रहा है, जिसने दोनों हाथों में कंटेनर पकड़ रखे हैं।’

सैन डिएगो के एलेक्स ओसांटे ने बताया कि वह मॉल के सामने एक रेस्तरां के बाहर दोपहर का भोजन कर रहे थे, तभी उन्होंने जमीन पर बोतल टूटने की आवाज सुनी, जिसके बाद एक ‘धमाका’ हुआ और उसके बाद लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज आई। ओसांटे ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति झाड़ियों के पीछे चला गया और फिर बाहर आया तथा उसने पेट्रोल बम फेंका, लेकिन इसे फेंकते समय वह गलती से आग की चपेट में आ गया। इसके बाद उस व्यक्ति ने अपनी शर्ट उतार दी जो बुलेटप्रूफ जैकेट लग रही थी। हालांकि बाद में पुलिस आ गई। ओसांटे द्वारा शूट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया और उसने कोई विरोध नहीं किया।

लिन सेगल (72) रविवार को एकत्र हुए लगभग 20 लोगों में से एक थीं। प्रदर्शनकारी जब कोर्टहाउस के सामने अपना मार्च समाप्त कर रहे थे, तभी यह हमला हुआ और सेगल ने आग की लपटें निकलती देखीं।

SCROLL FOR NEXT