नई दिल्ली - साउथ अफ्रीका ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है, और इसके साथ ही कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ किसी को उम्मीद नहीं थी कि साउथ अफ्रीका जीत दर्ज कर पाएगा, लेकिन बावुमा ने अपनी शानदार कप्तानी और दमदार बल्लेबाज़ी से टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने एक सदी पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस जीत से साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है—1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के बाद यह उनकी पहली बड़ी जीत है। बावुमा की इस कामयाबी ने साउथ अफ्रीका पर लगे 'चोकर्स' के ठप्पे को भी मिटा दिया है।
नाम किया रिकॉर्ड
टेम्बा बावुमा ने डीन एल्गर के बाद साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम की कमान संभाली और अपनी कप्तानी में टीम को बिना कोई मैच हारे टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचाया। उन्होंने अपने पहले 10 टेस्ट मैचों में से 9 में जीत दर्ज की, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा। इस शानदार प्रदर्शन के साथ बावुमा टेस्ट इतिहास में शुरुआती 10 मैचों में सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के पर्सी चैपमैन का लगभग 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 1926 में अपने पहले 10 टेस्ट में 9 जीत दर्ज की थी, लेकिन एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
रिकी पोटिंग भी रह गए पीछे
दुनिया के महानतम कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग भी इस मामले में टेम्बा बावुमा से पीछे रह गए हैं। पोंटिंग ने अपने पहले 10 टेस्ट मैचों में 8 जीत दर्ज की थीं, जबकि एक मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ रहा। बावुमा की यह उपलब्धि सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं है — उन्होंने जिस तरह से टीम का नेतृत्व किया और साउथ अफ्रीका को आईसीसी खिताब जिताया, उसने उन्हें देश के सबसे बेहतरीन कप्तानों की श्रेणी में शामिल कर दिया है।