कैनिंग : तृणमूल पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार किया है। वह धारदार हथियार लेकर इलाके में घूम रहा था। यह घटना कैनिंग थानांतर्गत निकारीघाटा ग्राम पंचायत क्षेत्र की है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। गिरफ्तार किशोर पर पहले भी चोरी व क्षेत्र में विभिन्न अपराध करने के आरोप लग चुके हैं। इसको लेकर मध्यस्थता बैठक भी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सदस्य जयंत हालदर व अन्य ने किशाेर को दुष्कर्म से दूर रहने को कहा था। आरोप है कि इसके बाद से किशाेर ने जयंत व उसके समर्थक बंटुल मंडल को जान से मारने की धमकी देने लगा। जैसे ही इस तरह की खबर क्षेत्र में फैली, पंचायत सदस्य जयंत व उसके समर्थकों ने कैनिंग थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटना की जांच कर अभियुक्त को उसके घर से धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। घटना के बारे में पंचायत सदस्य ने बताया कि पड़ोस का 16 वर्षीय किशोर इलाके और बाजार में कई बार चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे चुका है। कई बार मध्यस्थता बैठक हुई। मुझे लगता है कि वह मुझसे नाराज था। इसीलिए उसने मुझे मारने की योजना बनाई। मैं दहशत में हूं। मैंने पुलिस से शिकायत की। मुझे खुशी है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
बारुईपुर पुलिस के उच्च अधिकारी ने यह कहा
बारुईपुर पुलिस के उच्च अधिकारी राम कुमार मंडल ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कैनिंग थाने की पुलिस ने किशोर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना की हर पहलु की जांच कर रही है।