टॉप न्यूज़

एक जुलाई से सिर्फ आधार प्रमाणित उपयोक्ता ही ‘तत्काल' टिकट बुक कर सकेंगे

रेलवे ने परीक्षण के तौर पर प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को 24 घंटे पहले दी आरक्षण स्थिति की सूचना

नयी दिल्ली : रेल मंत्रालय ने कहा है कि आगामी एक जुलाई से ‘तत्काल’ योजना के तहत वे उपयोक्ता ही टिकट बुक कर सकेंगे जिन्होंने आधार के जरिये सत्यापन कराया हो। रेल मंत्रालय ने साथ ही बताया कि एक परीक्षण शुरू किया गया है, जिसके तहत प्रतीक्षा सूची में शामिल यात्रियों के टिकटों की स्थिति के बारे में ट्रेन के प्रस्थान से 24 घंटे पहले सूचना दी गयी जबकि फिलहाल यात्रियों को केवल चार घंटे पहले सूचित किया जाता है। यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद ही प्रायोगिक परियोजना को नीति का हिस्सा बनाया जायेगा।

आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जायेगा

रेलवे बोर्ड ने गत मंगलवार (10 जून) को जारी एक परिपत्र में सभी जोन को सूचित किया कि यह निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि ‘तत्काल’ योजना का लाभ आम उपयोक्ताओं को मिले। आगामी एक जुलाई से ‘तत्काल’ योजना के तहत टिकट भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से केवल वे उपयोक्ता बुक कर सकेंगे, जिन्होंने आधार के जरिये सत्यापन कराया हो। इसके बाद 15 जुलाई 2025 से ‘तत्काल’ बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जायेगा।

ओटीपी सत्यापन के बाद ही होगी बुकिंग

परिपत्र में कहा गया है कि ‘तत्काल’ टिकट भारतीय रेल के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) काउंटरों/अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होंगे, जब सिस्टम द्वारा उत्पन्न ओटीपी का सत्यापन होगा, जो बुकिंग के समय उपयोक्ताओं द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा। इसे भी 15 जुलाई तक लागू कर दिया जायेगा। परिपत्र में यह भी कहा गया है कि भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट को ‘तत्काल’ बुकिंग की खिड़की खुलने के पहले 30 मिनट के दौरान ‘ओपनिंग डे तत्काल’ टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। खास तौर पर उन्हें सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक वातानुकूलित श्रेणियों के लिए और सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिए ‘तत्काल’ टिकट बुक करने से प्रतिबंधित किया जायेगा।

प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को 24 घंटे पहले सूचना दी

रेल मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि एक परीक्षण शुरू किया गया है, जिसके तहत प्रतीक्षा सूची में शामिल यात्रियों के टिकटों की स्थिति के बारे में ट्रेन के प्रस्थान से 24 घंटे पहले सूचना दी गयी जबकि फिलहाल यात्रियों को केवल चार घंटे पहले सूचित किया जाता है। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि हमने बीकानेर डिविजन में यह प्रायोगिक परियोजना शुरू की। यह परीक्षण उन यात्रियों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है जो ‘वेटिंग टिकट’ के कारण अपनी यात्रा के बारे में अनिश्चित रहते हैं। उन्होंने कहा कि अब अगर उन्हें 24 घंटे पहले पता चल जाये कि उनका टिकट कन्फर्म हो गया है, तो वे अपनी यात्रा की बेहतर योजना बना सकते हैं हालांकि एक बार टिकट कंफर्म हो जाने पर इसे कैंसिल करने पर यात्रियों को जुर्माने के रूप में टिकट की राशि का एक बड़ा हिस्सा नहीं मिलेगा।

SCROLL FOR NEXT