कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना
पुलिस ने साइन बोर्ड लगाकर ड्राइवरों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है
कोलकाता : सरकार सड़क पर किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' अभियान के साथ ही कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसके अलावा समय-समय पर सड़क सुरक्षा को लेकर शिविर लगाये जाते हैं। महानगर की अति महत्वपूर्ण तारातल्ला रोड से गुजरने पर लगेगा कि यह रोड किसी गांव की है। रोड पर विकास का काम नहीं हुआ है। यह मटियाब्रुज, गार्डेनरिच, संतोषपुर और महेशतल्ला वासियों को तारातल्ला जाने के लिए सुगम मार्ग हैं। इस रोड पर करीब दिन रात भारी वाहनों के साथ ही काफी संख्या में ऑटो और बसें सरपट चलती हैं। इस रोड पर कई जगह पर गड्डे बन गये हैं। इसके ऊपर बारिश के पानी जमा होने के कारण कई बार बाइक सवार गिर रहे हैं। नेचरपार्क रेल गेट, एडवेस्टर मोड़ पर इस सड़क की हालत खस्ता है। यात्री जान हथेली पर लेकर अपने गंतव्य तक जाने को मजबूर हैं। लगभग यही हाल ब्रूथलाइन रोड की भी है। वहीं कोलकाता पुलिस की ओर से एक साइन बोर्ड लगाकर कर ड्राइवरों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी गई है। लोगों का दावा है कि सड़क की हालत को लेकर कई बार प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
क्या कहना है स्थानीय लोगों का
एक यात्री सुलक्षण पर्वत ने कहा कि इस रोड से होकर आवाजाही करने में काफी डर लगता है। अधिकारियों को बहुत जल्द सड़क का निर्माण कराना चाहिए अन्यथा इलाके में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। रमेश कुमार ने कहा कि इस रोड से होकर रोज डर के साथ आना जाना करना पड़ता है। सुरक्षा गार्ड ने कहा कि रोड पर कई बार यात्रियों से भरे ऑटो को उलटने की स्थिति में देखा जाता है।
महेशतल्ला के विधायक ने यह कहा
महेशतल्ला विधानसभा के विधायक दुलाल दास ने कहा कि तारातल्ला रोड के बेहाल होने की सूचना मुझे पहले से है। इससे लोगों को बारिश के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन यह रोड कलकत्ता पोर्ट इलाके के अंतर्गत होने के कारण मैं रोड की मरम्मत का काम नहीं करवा पा रहा हूं।