मुंबई : तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रिश्ता टूट चुका है। दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन अब जब दोनों अलग हो चुके हैं, तो तमन्ना ने पहली बार अपने टूटते रिश्ते के बीच गुजरे मुश्किल वक्त पर बात की है। दरअसल मुंबई में तमन्ना अपनी अपकमिंग तेलुगू फिल्म 'ओडेला 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं। इसी दौरान, उनसे वहां एक मजेदार सवाल भी पूछा गया - 'ऐसी कोई पर्सनालिटी है जिस पर आप तंत्र-मंत्र की विद्या से विजय पाना चाहती हैं?' इस पर तमन्ना ने हंसते हुए कहा, 'ये तो आपको ही करना पड़ेगा। फिर सारे पैपराजी मेरी मुट्ठी में होंगे। क्या कहते हो? कर लें? सिर पे ही कर लें? सब पैपराजी फिर मेरी हर बात ध्यान से सुनेंगे।'
बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं है - तमन्ना
वहीं जब तमन्ना से पूछा गया कि वो मुश्किल वक्त को कैसे संभालती हैं, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिससे लोगों को लगा कि वो अपने और विजय वर्मा के ब्रेकअप की बात कर रही हैं। तमन्ना ने कहा, 'जब जिंदगी में कोई प्रॉब्लम आती है या हम किसी डिफिकल्ट फेज से गुजरते हैं, तो हम बाहर सहारा ढूंढते हैं। लेकिन जो मैंने सीखा है, वो ये है कि जो भी चाहिए होता है वो हमारे अंदर ही होता है। बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं है। अगर हम सच में अंदर झांककर देखें, तो हर सवाल का जवाब हमें मिल जाता है।'