टॉप न्यूज़

T20 विश्व कपः बांग्लादेश भारत में खेलेगा कि नहीं, शाम तक फैसला

आईसीसी ने कल वोटिंग के जरिये फैसला दिया था कि अगर बांग्लादेश टी20 विश्व कप के मैच भारत में नहीं खेलता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ेगा।

कोलकाताः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अलटीमेटम के बाद बांग्लादेश के क्रिकेट जगत में खलबली मच हुई है। आईसीसी ने कल वोटिंग के जरिये फैसला दिया था कि अगर बांग्लादेश टी20 विश्व कप के मैच भारत में नहीं खेलता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ेगा और उसकी जगह स्कॉटलैंड को खेलने का मौका मिलेगा। आईसीसी ने बांग्लादेश को फैसला लेने का समय आज तक दिया है।

आईसीसी के फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकट बोर्ड ( बीसीबी) को समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करे। हालांकि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल आज अपराह्न तीन बजे ढाका के एक होटल में बांग्लदेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मिलने वाले हैं। वह खिलाड़ियों की राय जानना चाहते हैं और साथ ही सरकार की क्या राय है, इसपर वह बात करेंगे। जाहिर कि यह बैठक काफी सनसनीखेज होने वाली है। दरअसल खिलाड़ी टी20 विश्व कप के वॉयकट के पक्ष में नहीं है जैसा कि बांग्लादेश सरकार ने हड़बड़ी में सारी चीजों पर फैसला लिया।

बांग्लादेश टी20 टीम के कप्तान लिटन दास ने एक दिन पहले ही कहा था कि उन्हें पता नहीं कि आगे क्या होगा। लेकिन साथ ही कहा था विश्व कप में खेलने के संबंध में उनसे कोई बात नहीं की गई। उनकी राय नहीं ली गई। यहां यह उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही जब खिलाड़ियों ने बीसीबी के डायरेक्टर के विरोध में आंदोलन छेड़ा था, उस समय क्रिकेटर मिथुन ने सामूहिक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि केकेआर द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करना एक निजी मामला है। यह टीम से जुड़ा नहीं है। मिथुन और दूसरे क्रिकेटरों ने भी बांग्लदेश के क्रिकेट हित में विश्व कप में खेलने की बात कही थी। खिलाड़ियों को डर सता रहा है कि अगर विश्व कप का वॉयकट किया गया तो बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बहुत बुरा होगा। भविष्य में और कई दिक्कतें पेश आएंगी।

बहरहाल अब देखना है कि जो आज तीन बजे बैठक होगी, उसका क्या नतीजा निकलता है। हालांकि बांग्लादेश के पास कोई विकल्प नहीं है, सिवाए भारत में खेलने के। अगर उसे बांग्लादेश क्रिकेट को बचाना है तो अपनी जिद से पीछे हटना ही होगा।

SCROLL FOR NEXT