टॉप न्यूज़

T20 विश्व कपः बांग्लादेश ने उल्टे ICC को दे डाली चेतावनी

बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने मंगलवार को दोहराया कि उनकी टीम किसी भी हालत में टी20 विश्व कप के लिये भारत नहीं जायेगी हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भागीदारी पर फैसला लेने के लिये 21 जनवरी तक का समय दिया है ।

ढाकाः बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने मंगलवार को दोहराया कि उनकी टीम किसी भी हालत में टी20 विश्व कप के लिये भारत नहीं जायेगी हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भागीदारी पर फैसला लेने के लिये 21 जनवरी तक का समय दिया है।

बीसीबी अगर 20 टीमों के टूर्नामेंट के लिये भारत टीम नहीं भेजता है तो मौजूदा रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को उतारा जा सकता है। नजरूल ने पत्रकारों से कहा ,‘मुझे जानकारी नहीं है कि हमारी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है। अगर आईसीसी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के दबाव में आकर बेतुकी शर्ते रखकर हम पर दबाव बनाने की कोशिश करता है तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘पहले भी ऐसा हुआ है कि पाकिस्तान ने कहा कि वे भारत नहीं जायेंगे तो आईसीसी ने वेन्यू बदल दिया। हमने तार्किक आधार पर स्थान बदलने के लिये कहा है और अतार्किक दबाव डालकर हमें भारत में खेलने के लिये बाध्य नहीं किया जा सकता।’

आईसीसी का ग्रुप बदलने से भी इनकार

संकट की शुरुआत बीसीसीआई के निर्देशों पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर करने के फैसले पर हुई। सुरक्षा चिंताओं और राष्ट्रीय गौरव का हवाला देकर बीसीबी ने टीम भारत नहीं भेजने का फैसला किया है। बीसीबी सारे मैच श्रीलंका में खेलना चाहता है। फिलहाल बांग्लादेश ग्रुप सी में वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल के साथ है।

बांग्लादेश ने ग्रुप बदलने की भी मांग की थी जिससे उसे भारत नहीं जाना पड़े, लेकिन आईसीसी ने इससे इनकार कर दिया। आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि टूर्नामेंट के लिए कई सारी तैयारियां हो चुकी हैं और अब इसमें बदलाव करने से काफी सारी दिक्कतें होंगी। इसलिए ग्रुप नहीं बदला जा सकता है। गौरतलब है कि बांग्लादेश को अपना तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई में खेलना है।

SCROLL FOR NEXT