सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : खेल एवं युवा मामले विभाग, अंडमान एवं निकोबार प्रशासन ने कैलिस्थेनिक्स ट्रेनर यूडे के सहयोग से मरीना पार्क, श्री विजयपुरम में एक रोमांचक आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया। युवाओं में ताकत आधारित खेलों को बढ़ावा देने और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक (खेल) मोहम्मद इरशाद अहमद ने किया, जो उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित थे। अपने संबोधन में उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने और खेलों में सक्रिय भागीदारी के महत्व पर जोर दिया।
इस टूर्नामेंट में पूरे द्वीप से लगभग 100 फिटनेस उत्साही लोगों ने भाग लिया, जिसमें चार भार श्रेणियों में प्रतियोगिताएं शामिल थीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी थी, जिसे 75-85 किग्रा वर्ग में विभूति विश्वास ने जीता, जिससे उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शीर्ष सम्मान मिला। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शिव शंकर सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा उपनिदेशक (योजना) अर्चना सिंह उपस्थित थीं। दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने विजेताओं को ट्रॉफी, पदक और योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनकी लगन और उपलब्धियों का जश्न मनाया।