xsm
टॉप न्यूज़

कोलकाता में सूर्यवंशी के बल्ले से छक्कों की बरसात, 61 गेंदों में जड़ दिया शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में वैभव सूर्यवंशी के नाबाद शतक के बावजूद महाराष्ट्र के खिलाफ हारा बिहार।

कोलकाताः कई पारियों में नाकामी के बाद आखिर प्रतिभावान बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का कोलकाता में बल्ला खूब गरजा। उन्होंने 61 गेंद में नाबाद 108 रन की पारी खेली, लेकिन बावजूद इसके बिहार को मंगलवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

सूर्यवंशी ने छक्कों का बनाया यह रिकॉर्ड

बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर बिहार ने 14 साल के सूर्यवंशी की नाबाद पारी से तीन विकेट पर 176 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और सात छक्के मारे और टूर्नामेंट के इतिहास में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। सूर्यवंशी ने सात छक्के जड़ बिहार की ओर से टी20 पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने आयुष लोहारुका (नाबाद 25) के साथ चौथे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। सूर्यवंशी ने अंतिम ओवर में अर्शिन कुलकर्णी पर चौके के साथ शतक पूरा किया।

पृथ्वी शॉ ने जड़ा अर्धशतक

महाराष्ट्र ने कप्तान पृथ्वी शॉ की 30 गेंद में 66 रन की पारी के अलावा नीरज जोशी(30), रंजीत निकम (27) और निखिल नाईक (22) की पारियों से पांच गेंद शेष रहते सात विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की। मोहम्मद इजहार (22 रन पर दो विकेट) और सकीबुल गनी (50 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाकर बिहार को मैच में बनाए रखा लेकिन महाराष्ट्र ने अंतत: धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।

गोवा ने मध्य प्रदेश को सात विकेट से हराया

जाधवपुर यूनिसर्विटी मैदान पर गोवा ने मध्य प्रदेश को सात विकेट से हराया। मध्य प्रदेश के 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा ने सुयश प्रभुदेसाई (नाबाद 75) और अभिनव तेजराणा (55) के अर्धशतक से 18.3 ओवर में तीन विकेट पर171 रन बनाकर जीत दर्ज की। मध्य प्रदेश ने इससे पहले हरप्रीत सिंह के 80 रन की बदौलत छह विकेट पर 170 रन बनाए।

SCROLL FOR NEXT