कोलकाता: राज्य में बढ़ती बालू और पत्थर की तस्करी से सीएम ममता बनर्जी बेहद नाराज हैं। उन्होंने प्रशासन को इस संबंध में पहले भी चेतावनी दी थी। इसी के चलते, राज्य में अवैध बालू और पत्थर खदान को रोकने के लिए नवान्न से सख्त निर्देश जारी किये गये हैं। मुख्य सचिव मनोज पंत ने शुक्रवार को जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट कहा कि अवैध खनन और परिवहन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जिला पुलिस के सहयोग से अवैध खदानों पर तुरंत कार्रवाई करें। आवश्यकता पड़ने पर कड़े कानूनी कदम उठाने का भी आदेश दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, अवैध खनन से न केवल पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो रहा है, बल्कि राज्य सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस संदर्भ में पहले से ही नवान्न ने गाइडलाइन जारी की है, जिसे जिलाधिकारियों को पूरी तरह लागू करने के लिए कहा गया है।
एसएससी परीक्षा की तैयारियों की भी हुई समीक्षा
इसी बैठक में आगामी स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) की परीक्षा की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। राज्य सरकार के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 35,726 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा दो चरणों में आयोजित हो रही है। नवम-दशम कक्षा के लिए पहला चरण पिछले रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस रविवार को दूसरा चरण आयोजित होना है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम समय रहते उठाये जाएं। साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के भी निर्देश दिये गये।