File Photo  
टॉप न्यूज़

22 से 27 सितंबर तक मछुआरों के लिए कड़ी चेतावनी

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी चेतावनी

कोलकाता: राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन एवं असामान्य प्रतिकूलता विभाग ने समुद्र में जाने वाले मछुआरों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर बंगोपसागर और पश्चिम बंगाल–बांग्लादेश तटवर्ती इलाकों में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवा चलने की संभावना है, जो कभी-कभी 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुँच सकती है। इसके कारण समुद्र में ऊँची लहरें और उथल-पुथल की आशंका बनी रहेगी। स्थिति को देखते हुए विभाग ने मछुआरों को साफ़ निर्देश दिया है कि वे 27 सितंबर तक समुद्र में न जाएं। जो लोग पहले से समुद्र में हैं, उन्हें तुरंत तट पर लौट आने का परामर्श दिया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। राज्य सरकार ने मछुआरों और उनके परिवारों से अपील की है कि वे पूरी सतर्कता बरतें और अपनी तथा अपने परिजनों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

SCROLL FOR NEXT