टॉप न्यूज़

राष्ट्रीय राजमार्ग पर आधी-तूफान में पेड़ गिरने से घंटों बाधित रहा यातायात

सन्मार्ग संवाददाता

नागराकाटा : रविवार रात तेज आंधी-तूफान और बारिश के चलते नागराकाटा क्षेत्र का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। आधी रात के समय तेज हवा और मूसलधार बारिश के कारण डायना सड़क पुल और धरनीपुर मोड़ के समीप 17 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-17) पर दो विशाल पेड़ अचानक गिर पड़े, जिससे यह मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेड़ गिरने की घटना रात करीब 11 बजे की है। इस दौरान दोनों दिशाओं से आने-जाने वाले वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे रह गए और करीब एक घंटे तक यातायात पूर्ण रूप से ठप हो गया। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, खासकर उन लोगों को जो आपात स्थिति में यात्रा कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की डायना रेंज की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से युद्धस्तर पर कार्य करते हुए पेड़ों को रास्ते से हटाया। रात्रि में कठिन परिस्थितियों के बावजूद विभाग के कर्मचारी और स्थानीय स्वयंसेवक मिलकर पेड़ काटते रहे और कुछ ही समय में मार्ग को साफ कर दिया गया। इसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हुआ। इसी दौरान डायना जंगल के भीतर एक और पेड़ की भारी डाल बिजली की उच्च वोल्टेज तारों पर गिर गई, जिससे उस इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए तारों से डाली को हटाया और विद्युत आपूर्ति बहाल की। वन विभाग के डायना रेंज के रेंजर अशेष पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात क्षेत्र में हवा की गति अत्यंत तेज थी। अनुमानित रूप से 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी, जिससे डायना जंगल के भीतर और किनारे कुल तीन बड़े पेड़ गिर गए। हमने सभी पेड़ों को हटाकर स्थिति को सामान्य कर दिया है। गौरतलब है कि नागराकाटा का यह इलाका वनवर्ती क्षेत्र है और यहां अक्सर मौसम खराब होने पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम में यात्रा करते समय सावधानी बरतें और आपातकालीन स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचित करें।

SCROLL FOR NEXT